नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। जींद जिले के गांव रसिदां में नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। भड़के ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इसमें कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई। थाना गढ़ी में हमलावरों के खिलाफ दफा 47,148,149, 332, 353,186, 506, 427,120 बी के तहत मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के एएसआई रविंद्र ने शिकायत में बताया कि पुलिस पार्टी ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान की मुहिम के चलते गांव रसिदां में ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंची थी। उसी दौरान गांव की गली में पुलिस ने दो युवकों से उनके बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी पहचान गांव रसिदां निवासी मुन्ना और हिसार निवासी संदीप के रूप में बताई। पुलिस मुहिम के तहत उन्हें समझाने लगी तो उसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे उस्ताद राजेन्द्र व रजवन्त ने कहा है कि पुलिस नशे के संबंध में यहां नहीं आ सकती। अगर आए तो पुलिस पार्टी पर हमला कर देना। इतने में काफी संख्या में लोग आ गए और नशा जागरूकता मुहिम का विरोध करते हुए पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।
विवाद के दौरान गांव के अजय ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें रविंद्र को सिर में चोट आई। इतने में वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी पुलिसकर्मी सुभाष, संजय तथा दर्शन पर भी हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जींद के गढ़ी थाना पुलिस ने एएसआई रविंद्र की शिकायत पर संदीप, मुन्ना, अजय, डब्बू, आकाश, राजेंद्र, रजवंत व एक अन्य के खिलाफ 147,148,149, 332, 353,186, 506, 427,120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपी फरार हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।