13.74 लाख नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
Cyber Fraud: अंबाला (सच कहूँ/ संदीप सांतरे)। अंबाला पुलिस (Ambala Police) ने साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 लाख 74 हजार रुपये नकद, रुपये गिनने की मशीन, लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड और छह चेकबुक बरामद की हैं। गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की 27 वारदातों को अंजाम दे चुका था। Ambala News
इस मामले की शिकायत अंबाला शहर के सेक्टर-8 निवासी मनीष ने 25 जून 2024 को साइबर थाना अंबाला में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 के बीच उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से फर्जी स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग स्कीम में निवेश का झांसा दिया गया। इस दौरान उनसे 26.57 लाख रुपये की ठगी की गई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
गिरोह के तीन और सदस्य दबोचे गए, लाखों रुपये बरामद | Ambala News
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 27 मार्च 2025 को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों गौरव, हार्दिक और दिवेश को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने दिवेश के फ्लैट से 10.72 लाख रुपये नकद, कैश गिनने की मशीन, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया, जबकि हार्दिक से 1.80 लाख रुपये और मोबाइल फोन जब्त किया गया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से हर्षित, गौरव और शैलेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, सुमित, नरेंद्र, हार्दिक और दिवेश को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में 25 मार्च 2025 को एक विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने दिल्ली और गुड़गांव से सुमित तंवर, नरेंद्र शुक्ला, हर्षित और शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने गिरोह में शामिल अन्य साथियों के नाम उजागर किए। Ambala News
चेयरमैन का चाबुक और कर्मचारियों पर गाज!