चौपटा में बिजली मंत्री का विरोध करने पहुंचे सरपंचों को पुलिस ने रोका | (Sirsa News)
चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा (Sirsa) में होने वाली रैली का निमन्त्रण देने पहुंचे हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का नाथूसरी चौपटा में हरियाणा प्रदेश सरपंच एसोसिशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल के साथ चौपटा क्षेत्र के सरपंच विरोध करने के लिए पहुंचे। चौधरी रणजीत सिंह का कार्यक्रम शिव मंदिर धर्मशाला में रखा गया था। सरपंचों को मंत्री के आने की भनक लगते ही काले झंडे लेकर धर्म शाला के पास पहुंच गये। हालाकि पुलिस ने सरपंचो को धर्मशाला के मेन गेट पर ही रोक दिया। (Sirsa News)
सरपंचो ने गेट पर ही विरोधस्वरूप नारेबाजी शुरू कर दी। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश सरपंच एसोसिशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल ने कहा की हरियाणा में सरपंचों द्वारा सरकार के मंत्रियों व विधायकों के कार्यक्रमों का विरोध करने का फैसला किया हुआ है। इसके लिए चौपटा खंड के गांवों में बीजेपी जेजेपी सरकार का विरोध करने के बोर्ड भी लगा दिए गये हैं. जब तक सरपंचों की मांगों का समाधान नही होगा तब तक विरोध जारी रहेगा। अमित शाह की रैली का विरोध भी किया जाएगा। विरोध की सुचना बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को मिलने के बाद सरपंचों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया. इसके बाद हरियाणा प्रदेश सरपंच एसोसिशन की उपाध्यक्ष संतोष बैनिवाल, सरपंच सुभाष कासनियां, जयंत सिंह, मांगेराम के साथ बिजली मंत्री ने बातचीत की। (Sirsa News)
यह भी पढ़ें:– अनूपगढ़ से बीकानेर नई रेल लाइन परियोजना की कवायद को लेकर बैठक