आईएमटी रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर और बड़ी में बनेंगे चार नए पुलिस स्टेशन
चण्डीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। प्रदेश में औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा आईएमटी रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर और बड़ी में चार नये पुलिस स्टेशन और बहादुरगढ़ एवं बरवाला में दो पुलिस पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इन सेवाओं पर 18.34 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ.राजा शेखर वुडरू ने बताया कि निगम द्वारा 10 नये अग्रिशमन केन्द्रों का निर्माण भी किया जाएगा।
मानेसर, बावल, रोहतक और फरीदाबाद में स्थापित होंगे अग्रिशमन केंद्र
चार नये अग्रिशमन केन्द्र मानेसर, बावल, रोहतक और फरीदाबाद में स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कार्यालय कक्ष, आवासीय सुविधाओं, पम्प, भूमिगत जल भण्डारण और डीजल जनरेटर सैटों के साथ चार बेज के प्रावधान होंगे। इन अग्रिशमन केन्द्रों के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अन्य छ: अग्रिशमन केन्द्रों का निर्माण राई, बड़ी, मानकपुर, साहा, बहादुरगढ़ और बरवाला में दूसरे चरण में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा इन अग्रिशमन केन्द्रों के लिए अग्रिशमन वाहनों के साथ-साथ अन्य उपकरणों एवं विशेषज्ञ स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को पहले ही आग्रह किया जा चुका है ताकि इन केन्द्रों को संचालित किया जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।