थानेदार ने थाने में किया सुसाइड

Police station suspect

फर्रूखनगर थाना में बतौर ईएसआई तैनात था रोशनलाल

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नाजायज संबंधों का खुलासा होने के डर से परेशान एक पुलिस अधिकारी ने थाने में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक रोशनलाल के भाई ब्यान पर पलवल निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक थानेदार के शव को पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से रोहतक जिला के गाँव कटेसरा निवासी रोशनलाल गुरुग्राम जिला के फर्रूखनगर थाना में बतौर ईएसआई के रूप में तैनात था।

रोशनलाल के भाई सुखबीर के मुताबिक 15 मई की रात को करीब 9 बजे वह अपने भाई रोशन लाल के घर पहुंचा तो भाभी बिमला, भतीजा सचिन व जतिन और बड़ा भाई नसीब सिंह मिले। उन्होंने बताया कि भाभी बिमला के फोन पर गैलपुर जिला पलवल निवासी व्यक्ति मनोज बार-बार फोन कर रहा है। वह कहता है कि रोशन लाल थानेदार के गांव जाटौली निवासी एक महिला से नाजायज रिश्ते हैं। उसके पास उनके फोटो व रिकॉर्डिंग है। उन्होंने फोन करने वाले युवक से कहा कि रोशन लाल आयेगा तो बैठ कर इस विषय पर बात करेंगे। बावजूद इसके भी 17 मई को मनोज ने रोशन लाल के बेटे जतिन के मोबाइल पर रिकॉर्डिंग भेजी, जिसमें एक महिला से रोशन लाल की बातचीत कर रहा था।

रोहतक जिला के कटेसरा गाँव का रहने वाला था मृतक

जब इस बारे में ड्यूटी के दौरान रोशन लाल को पता चला कि उसके चरित्र को खराब करने के लिए मनोज नाम का व्यक्ति परिवार के सभी सदस्यों के पास फोन पर रिकॉर्डिंग, चैटिंग, फोटो भेजने के लिए कह रहा है तो रोशन लाल ने चरित्र खराब किये जाने के दबाव की वजह से तंग व परेशान होकर अपनी ड्यूटी के दौरान फर्रूखनगर थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में फंदा लगा पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रोशनलाल चार भाईयों में तीसरे नंबर का था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।