पदोन्नत होकर ‘इंस्पेक्टर’ बने कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना

Kairana News
Kairana News : पदोन्नत होकर 'इंस्पेक्टर' बने कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना

एसपी व एएसपी ने कंधे पर तीसरा गोल्डन स्टार लगाकर बढ़ाया मान

  • क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं शुभचिंतकों ने पदोन्नति पर बुके भेंट करके ज्ञापित की शुभकामनाएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पदोन्नत होकर निरीक्षक बन गए है। पदोन्नति पर क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने उन्हें कार्यालय पहुंचकर शुभकामनाएं ज्ञापित की। हाल ही में उत्तर-प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सेवा में वरिष्ठता के आधार पर सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने करीब बीस लोगो की सूची जारी की है, जिसमें कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का नाम भी शामिल है। वीरेंद्र कसाना विगत 29 सितंबर 2023 से कैराना कोतवाली प्रभारी के तौर पर तैनात है। Kairana News

बुधवार को एसपी कार्यालय पर उन्हें सम्मानित किया गया। एसपी शामली अभिषेक झा एवं एएसपी संतोष कुमार सिंह ने अपने हाथों से उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर शुभकामनाएं प्रदान दी। इस दौरान सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पदोन्न इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह कसाना ने भी बुके भेंट करके उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान, राजेश प्रधान समेत क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोगों एवं शुभचिंतकों ने कोतवाली पहुंचकर पदोन्न हुए वीरेंद्र सिंह कसाना को बुके भेंट करके एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं ज्ञापित की। Kairana News

यह भी पढ़ें:– New Criminal Laws: नया कानून लागू: जानें, किस मामले में अब कितनी जेल की सजा काटनी होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here