बालिकाओं ने निकाली रैली किया जागरूक | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। थाना पुलिस ने मिशन शक्ति फेस चार के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने हेतु कस्तूरबा बालिका विद्यालय लखावटी में अभियान चलाया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महिला जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में शामिल विद्यालय की बालिकाओं ने महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। Bulandshahr News
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई और हर छोटी-बड़ी बात से अपने माता-पिता शिक्षक शिक्षिकाओं को अवगत कराने का आग्रह किया गया। पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए निडर होकर अपनी समस्या से अवगत कराने की अपील की गई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बालिकाओं और महिलाओं को हर समय सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। महिला कांस्टेबलों सोनिया, नर्मदा और गीता ने बालिकाओं को विस्तार से जानकारी दी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– सीईटी परीक्षाओं के मद्देनजर 21 व 22 अक्टूबर को लागू होगी धारा 144