नशा खत्म करने में जनता पुलिस का सहयोग करें : डीएसपी | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस (Punjab Police) नशा खत्म करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी के तहत एसएसपी फाजिल्का मंजीत सिंह ढेसी के दिशा निर्देशों पर थाना सिटी दो की तरफ से राजीव नगर में नशा विरोधी सैमीनार लगाया गया जिस में डीएसपी अबोहर अरुण मुंडन विशेष रुप से आए और उन्होंने लोगों से नशा खत्म करने के लिए जनता से सहयोग करने की अपील की। Abohar News
थाना प्रभारी सिटी दो चन्दरशेखर ने लोगों से नशा बेचने वालों की जानकारी देने की अपील की है और साथ में कहा की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। लोगों को बताया की नशे का इलाज सम्भव है। बस शर्म छोड़ने की देर है। अब तक सैकड़ों लोग नशा छोड़कर मुख्यधारा में आ चुके है। अंत में सभी को नशा विरोधी शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर डीएसपी अरुण मुण्डन, इंस्पेक्टर चन्दरशेखर, बंटी वढेरा, साँझ केंद्र से एएसआई गुरचरण सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, निर्मलजीत कौर, वीरप्रीत कौर, एएसआई बलविंदर सिंह व गुरसेवक रीडर उपस्थित थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार को किया सस्पेंड