- अकाली नेता को दोस्त ने ही मारी थी गोली, लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जब्त
- सबूतों को खुर्दबुर्द करने में सहायता करने वाले होटल मालिक गुरमुख सिंह फरार
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गुरदासपुर के बटाला में नेशनल हाईवे पर बने होटल में अकाली नेता की उसी के दोस्त ने गोलियां मारकर हत्या की। 24 घंटे से पहले ही पुलिस ने इस मामले को सुलझा दिया है। अकाली नेता पर जिस हथियार से हमला किया गया, उसे भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोस्त को काबू कर लिया है, लेकिन होटल मालिक अभी फरार बताया जा रहा है। घटना पठानकोट-अमृतसर हाईवे पर बटाला के अधीन आते गांव शेखोपुर में बने होटल की है। मरने वाले की पहचान अकाली नेता अजीत पाल सिंह (50) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:–लुधियाना देहात ट्रैफिक पुलिस ने लगाया सेमिनार
शुरूआती जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक अजीतपाल व कातिल दोस्त अमृतपाल दोनों होटल में खा-पी रहे थे। इसी दौरान उनकी अमृतपाल के शरीके में दोस्ती को लेकर अजीतपाल से कहासुनी हो गई। गुस्से में अमृतपाल ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अजीतपाल को गोली मार दी और खुद उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अमृतसर के अस्पताल में ले आया। जहां अजीतपाल ने दम तोड़ दिया। अमृतपाल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई। जिसमें उसने अज्ञात वाहन में आए लोगों द्वारा उन पर फायरिंग करने की कहानी बताई। लेकिन जांच के बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल से लाइसेंसी रिवॉल्वर व गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
मामले में सबूतों को खुर्दबुर्द करने में सहायता करने वाले होटल मालिक गुरमुख सिंह फरार हो गया है। पुलिस गुरमुख को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का आरोप है कि मामले को दबाने व सबूत मिटाने में गुरमुख ने सहयोग दिया। पुलिस ने शुरूआती जांच अमृतपाल के बयानों के आधार पर की। जिसके बाद पुलिस इस कत्ल को एक टारगेट किलिंग का मामला मान रही थी। अमृतपाल ने कहानी गढ़ी थी कि हत्यारे पहले ही अजीत पाल को निशाना बनाने के मकसद से आए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।