लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: जिला लुधियाना की पुलिस ने नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों की प्रॉपर्टी अटैच करने की शुरु की गई मुहिम के तहत शनिवार को दो नशा तस्करों की 2 करोड़ रुपए की जायदाद सीज की। इस संबंधी जानकारी देते थाना डिवीजन नम्बर 7 के एसआई/एसएचओ भुपिन्दर सिंह ने बताया कि कमिशनर पुलिस कुलदीप सिंह चाहल की हिदायतों पर नरेन्द्र बिशट उर्फ शुभम, निवासी न्यू मोती नगर, लुधियाना की 59.90 लाख की अनअधिकृत प्रॉपर्टी सीज की गई है। Ludhiana News
जिसे कम्पेटैंट अथॉरिटी व एडमनिस्टर एसएएफईएम (एफओपी) ए एंड एनडीपीएस प्रॉपर्टी सीज की है। इसी तरह पुलिस थाना दरेसी के प्रमुख इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि अनीकेत उर्फ अंकित बत्तरा, निवासी बाल्मीकी नगर बस्ती, जोधेवाल के खिलाफ थाना दरेसी में मामला दर्ज किया गया था जोकि जेरे समायत है, की 1 करोड़ 40 लाख 21 हजार की जायदाद सीज की गई है। उन्होंने बताया कि अनीकेत ने उक्त जायदाद नशा बेचकर बनाई थी, जिसे कम्पीटैंट अथॉरिटी द्वारा फ्रीज करने का आदेश दिया गया था, जो आदेश की कॉपी आरोपियों की जायदाद पर लगाकर एक कॉपी आरोपियों को दे दी गई है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Bus Accident: चंडीगढ़ से बठिंडा जा रही पीआरटीसी बस खेतों में पलटी, दो यात्रियों की मौत