पुलिस ने चार लोगों के कब्जे से 6.70 लाख रुपये की नकदी जब्त की, 540 व्हीकल किए चैक, 12 के काटे चालान, पिस्तौल सहित युवक काबू

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सरसा पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान सिरसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लोगों के कब्जे से 6 लाख 70 हजार 235 रुपए की नकदी जब्त की है । सीआईए सिरसा पुलिस ने चैकिंग के दौरान शहर सिरसा की अनाज मंडी क्षेत्र से एक युवक के कब्जे से 2 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए पुलिस की एक टीम शहर की अनाज मंडी क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। Sirsa News

उन्होंने बताया इसी दौरान एक युवक आया जिसकी पहचान विकास निवासी जनता भवन रोड सरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि एक अन्य घटना में ऐलनाबाद थाना पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान राजस्थान के साथ लगते सोदानपुरा नाका क्षेत्र से सूर्य प्रकाश निवासी भूर्टवाला के कब्जे से 2 लाख 10 हजार रुपए, पंकज निवासी -3 केएसपी चक राजस्थान से 60 हजार

235 रुपए की राशि तथा गुरमेल निवासी ऐलनाबाद से चेकिंग के दौरान 2 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही नकदी के सम्बंध में कोई ठोस सबूत पेश कर सके। चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है। Sirsa News

विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया सीलिंग प्लान

  •  540 व्हीकल किए चैक, 12 के काटे चालान

Traffic Police Challan

डबवाली। Dabwali News: विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान उपपुलिस अधीक्षक डबवाली, उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी एरिया में सिलिंग प्लान अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली, ओढां पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही। सीलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना व और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृत्ति न होने पाए।

 

महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है। करीब 5 घंटे चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चेकिंग की। पुलिस द्वारा डबवाली के भीड़भाड़ वाले बाजार, कालांवाली व सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। इस दौरान 540 वाहनोें की जांच की गई व 12 वाहनों के चालान काटे गए।

पिस्तौल सहित युवक काबू | Sirsa News

सरसा। स्पेशल स्टाफ सरसा पुलिस ने एक युवक को एक अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है। स्पेशल स्टाफ के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि स्टाफ की पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान शहर के अजय विहार रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक ने सामने पुलिस को देखकर मौके से खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त युवक को काबू कर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Bus Permit Cancelled: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 600 बसों के परमिट रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here