36 तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप भी बरामद | Malout News
- सुबह चार बजे 30 गांवों और कस्बों में चलाया गया अभियान
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और डीजीपी गौरव यादव द्वारा ‘कासो ऑपरेशन’ के तहत नशों के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के तहत जिला पुलिस की ओर से सुबह तड़के चार बजे मुक्तसर, मलोट व गिद्दड़बाहा के 30 गांवों को सील कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 36 तस्करों को गिरफ्तार भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। Malout News
एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसपी (एच) कुलवंत राय, एसपी (डी) रमनदीप सिंह भुल्लर, डीएसपी (एच) रविंदर सिंह,डीएसपी (डी) जसपाल सिंह, डीएसपी फहेत सिंह बराड़ मलोट, डीएसपी जसबीर सिंह (गिद्दड़बाहा), डीएसपी सतनाम सिंह मुक्तसर, डीएसपी एनडीपीएस संजीव गोयल, राहुल भारद्वाज डीएसपी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह सीआईए प्रभारी और पुलिस स्टेशन के सभी मुख्य अधिकारियों सहित 350 अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से मुक्तसर, मलोट व गिद्दड़बाहा के 30 गांवों को सुबह चार बजे सील कर घरों की तलाशी ली गई।
इस दौरान 36 तस्करों को गिरफ्तार कर 1465 प्रतिबंधित गोलियां, 1600 किलो लाहन, ढाई किलो चूरा पोस्त, 12 ग्राम हेरोइन, 147 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। वहीं, न्यायालय की ओर से भगोड़ा (पीओ) घोषित किए एक व्यक्ति को काबू किया गया। इस तलाशी के दौरान 50 संदिग्ध वाहनों को राउंडअप किया गया है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। Malout News
एसएसपी ने बताया कि सर्च आपरेशन के तहत पुलिस द्वारा जिले के संदिग्ध नशे वाले क्षेत्रों और उन घरों/स्थानों पर जहां पहले एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। सुबह चार पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया। इस सर्च आपरेशन के दौरान इलाके की घेराबंदी कर दी गई और प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया। नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा अगर आपके नजदीक कोई नशा बेचता है या आप कोई भी अन्य जानकारी सांझा करना चाहते हो तो आप हमारे हैल्प लाईन नंबर पर 80549-42100 पर फोन या वाट्सएप द्वारा भी दे सकते हो, जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। Malout News
यह भी पढ़ें:– सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकाल जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए