मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: पुलिस ने गैस एजेंसी से नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी किए गए 3 लाख 63 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का खुलासा करने पर गैस एजेन्सी के मालिक बिजेन्द्र कुमार बागडी ने थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा की टीम को 11 हजार रूपये का नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। Mirapur News
19 जनवरी 2025 की रात ग्राम मुझेड़ा सादात स्थित एचपी गैस एजेंसी में चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोर ने एजेंसी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 3.83 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना मीरापुर में मामला दर्ज किया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने इस चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने चोरी के मामले में अंकित पुत्र राजवीर, निवासी पिपराई थाना सादाबाद, जनपद हाथरस, को गिरफ्तार किया। वर्तमान में वह योगमाया मंदिर के पास कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर में रह रहा था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले गैस एजेंसी में काम करता था। Mirapur News
काम के दौरान उसे पैसे रखने के स्थान और व्यवस्था की पूरी जानकारी हो गई थी। इसी जानकारी के आधार पर उसने चोरी की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त के पास से चोरी किए गए 3.63 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा, उप निरीक्षक आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल सुनील कुमार और जितेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना का सफल समाधान किया, जिससे अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की है। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Bribe: 50,000 रुपए घूस लेते हवलदार गिरफ्तार