पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

Amroha News
Amroha News: पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

9 बैटरी एक इनवर्टर के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार | Amroha News

अमरोहा (सच कहूँ/कपिल कुमार)। Amroha News: अमरोहा जनपद के गजरौला पुलिस ने पेट्रोल पंप से हुई लूट का 48 घंटे में खुलासा करत्रदिया है। तीनों शातिर बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जबकि तीन बदमाश अभी फरार हैं। रविवार को सीओ श्वेता भास्कर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी अंकित कुमार का गांव ख्यालीपुर ढाल पर पेट्रोल पंप स्थित है, जहां पर बुधवार की रात वहां दो सेल्समेन सो रहे थे आरोप है कि इस बीच पहुंचे 6 से अधिक बदमाशों ने दोनों सेल्समैनों को तमंचे पर बंधक बना लिया और पंप पर रखे 20 हजार रुपए और 18 बैटरी, एक इनवर्टर चोरी कर ली। Amroha News

जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई थी, बदमाशों ने ने दोनों सेल्समैन को वही एक दुकान के शटर में बंद कर दिया था विरोध जताने पर मारपीट भी की थी। एएसपी राजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना जानकारी की थी, इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी, गजरौला कोतवाल हरीश वर्धन सिंह व सर्विलांस प्रभारी विजेंद्र सिंह टीम के साथ तीन बदमाश दानिश पुत्र इदरीश निवासी गांव रूखालू, जोगिंदर पुत्र मूलचंद निवासी गांव झुरैरी, ओम दत्त पुत्र भीमसेन निवासी गांव नवाबपुरा थाना हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया शक्ति से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया, और उनके कब्जे से 9 बैटरी, एक इनवर्टर, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की।

जबकि जयपाल पुत्र किशोर, सतीश पुत्र प्रताप गांव सोहरका,अमरपाल पुत्र लल्लू गांव शाहपुर कला थाना हसनपुर अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जाए, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। Amroha News

यह भी पढ़ें:– बदमाशों ने चाकू से वार कर की युवक की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here