बीमार माँ के लिए लेने जा रहा था ऑक्सीजन
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद में सभी ऑक्सीजन वितरण केन्द्रों पर पुलिस टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। भगवती पावर पर एक युवक अपनी बीमार माँ के लिए ऑक्सीजन लेने आया था, जिसके वहां पर हजार रुपए गिर गए थे। जिसको लौटाकर पुलिसकर्मी ने ईमानदारी का परिचय दिया है। थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें हजार रुपए पड़े हुए मिले थे।
पुलिस टीम ने सड़क पर गिरे हुए पैसे देखकर उनके मालिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से वहां पर अनाउंसमेंट करवाई। पुलिस द्वारा करवाई गई अनाउंसमेंट को सुनकर जवाहर कॉलोनी के रहने वाले रोहित पुलिस टीम के पास गए और बताया कि वह हजार रुपए उसके हैं। पुलिस टीम ने व्यक्ति से पूछा की आपके पैसे कितने और कितने कितने के नोट थे तो युवक ने बताया कि उसके दो 500-500 के नोट थे, जो अपनी बीमार मां के लिए गैस भरवाने के लिए आया था। इसके पश्चात पुलिस टीम ने रोहित को उसके पैसे वापस लौटा दिए, जिस पर रोहित ने पुलिस टीम की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।