पानीपत में पुलिस ने दो साल की मासूम को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया

Panipat Police

तीन बच्चों का पिता है आरोपी मोहम्मद जसीम

  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में ईआरवी पर तैनात स्टाफ ने बुधवार को दो वर्षीय मासूम बच्ची को अपहरणकर्ता आरोपी के (Panipat Police) कब्जे से सकुशल बरामद कर आरोपी को मौके पर धर दबोचा। सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि बुधवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 क्षेत्र में ईआरवी नंबर 540 पर तैनात स्टाफ को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की पसीना कलां रोड पर सदिग्ध किस्म का एक युवक करीब 2 वर्षीय बच्ची को लेकर बैठा है। बच्ची रो रही है।

यह भी पढ़ें:– सेल्फी लेते-लेते लड़की की दर्दनाक मौत

ईआरवी पर इंचार्ज तैनात ईएएसआई सुरेंद्र, ड्राईवर सिपाही संदीप व होमगार्ड रामप्रकाश ईआरवी गाड़ी को लेकर तुरंत पसीना कलां रोड पर पुलियां के पास पहुंचे तो लाल रंग की कमीज पहने युवक के पास बैठी करीब 2 वर्षीय बच्ची रोते हुए मिली। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी शिकारपुर पूर्णिया, बिहार हाल किरायेदार राजीव कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। टीम ने रोती हुई बच्ची से बातचीत की तो बच्ची ने बताया वह उसका पापा नहीं है। पुलिस टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बच्ची धौसली मोहल्ला से उठाकर लाने बारे स्वीकारा।

पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी माँ के हवाले किया

ईआरवी का स्टाफ बच्ची के साथ ही आरोपी को घौसली मोहल्ले में लेकर पहुंचा तो बच्ची की माँ सलमा बच्ची को तलाशते हुए मिली। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी माँ के हवाले किया। बच्ची की माँ ने बताया की आरोपी युवक उसकी 2 वर्षीय बच्ची जन्नत को अपहरण करके ले गया था। सहायक पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम (Panipat Police) ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो खुलासा हुआ आरोपी मोहम्मद जसीम बुधवार को घौसली मोहल्ले में मस्जिद में आया हुआ था। मस्जिद से वापिस अपने किराये के कमरे पर जा रहा था तो उसको घौसली मौहल्ले में गली में बच्ची अकेले खड़ी दिखाई दी। आरोपी को बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गया। बच्ची रोने लगी तो आरोपी बच्ची को चुप कराने के लिए शहर के बाहरी एरियां में ले गया। पूछताछ में आरोपी मोहम्मद जसीम (33) ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है। तीनों बच्चे अपनी माँ के पास बिहार के पूर्णिया जिला के गांव शिकारपुर में रहते हैं। आरोपी मोहम्मद जसीन को न्यायालय में पेश किया गया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।