नई दिल्ली (एजेंसी)। लॉकडाउन के दौरान मंगोलपुरी इलाके में खुदकुशी करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने बचा लिया है। बाहरी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त ए कोनन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात तिलक नगर का रहने वाला हरजीत सिंह वेस्ट एन्क्लेव के पास आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर से खुदकुशी करने के इरादे से लटक गया। (Police Rescued ) इसी दौरान मंगोलपुरी थाने में तैनात कांस्टेबल धीरज और कांस्टेबल जयप्रकाश वहां पहुँच गए। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों ने फ्लाईओवर से ऊपर से इस युवक के हाथ पकड़ लिए जिससे वह नीचे न गिर पाए।
इसके बावजूद युवक मानने को तैयार नहीं था, ऐसे में दोनों पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रहे नगर निगम के कूड़े से भरे ट्रक को रुकवा कर फ्लाईओवर के नीचे खड़ा करवाया ताकि हाथ की पकड़ ढीली पड़े और युवक नीचे गिरे भी जाए तो कचरे से भरे ट्रक में गिरे और उसकी जान बच जाए। (Police Rescued ) हालांकि दोनों पुलिसकर्मियों ने जोर लगाकर उसे ऊपर खींच लिया और उसकी जान बचा ली। उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में पता चला है कि हरजीत के परिवार में पत्नी और बेटा है। पत्नी मेड का काम करती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।