नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों से बम बरामद होने के संबंध में व्हाट्सऐप पर वायरल संदेशों को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को जनता से इसकी सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करने का आग्रह किया। दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कुछ स्कूलों से कुछ संदिग्ध वस्तुओं की बरामदगी के संबंध में व्हाट्सऐप संदेशों के रूप में फर्जी रिपोर्टें वायरल हो रही है। ये संदेश पूरी तरह से झूठे हैं। New Delhi
कृपया ऐसे हर संदेश पर विश्वास करने अथवा आगे बढ़ाने से पहले उसके पीछे की सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करें। गौरतलब है कि आतंकी हमले की धमकी वाली एक ईमेल मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली के लगभग सभी स्कूलों तथा आसपास के नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में डर फैल गया, जिसे बाद में सरकार और पुलिस ने ‘फर्जी’ घोषित कर दिया। ईमेल के कारण रूकूलों में पढ़ाई बाधित हुई तथा वहां स्कूलों में बड़े पैमाने पर तलाशी ली गयी।
यह भी पढ़ें:– In Cotton Pink Bollworm Control: बीटी कपास में गुलाबी सुंडी से हैं परेशान तो जानें ये समाधान!