पुलिस रिमांड पर चल रहे जसवंत सिंह की निशानदेही पर 2 किलो हेरोइन बरामद

Heroin, Police, Recovered, Smuggling, Punjab

पाकिस्तान से मंगवा कर आगे सप्लाई करता था हैरोइन

लुधियाना(रघबीर सिंह)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 6 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे कथित दोषी जसवंत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मेहर चंद निवासी गांव घरिंडा जिला अमृसतसर की ओर से पूछताछ दौरान किए खुलासे पर उसके साथी गुरनाम सिंह उर्फ बब्बू के घर अग्रवाल कालोनी थाना महेश नगर अम्बाला सिटी में छुपा कर रखी 2किलो हेरोइन बरामद की है। गुरनाम सिंह को पुलिस ने 11 जुलाई को उसके दो अन्य साथियों सहित 4 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया था।

एसटीएफ के इंचार्ज एसआई हरबंस सिंह ने बताया कि 11 जुलाई 2017 को 4 किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार किए दो साथियों सहित गुरनाम सिंह ने पूछताछ दौरान जसवंत सिंह उर्फ बिल्ला के बारे में खुलासा किया था। पुलिस ने गुरनाम सिंह की निशानदेही पर 23 जुलाई को जसवंत सिंह को एक किलो हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया था। पुलिस ने जसवंत सिंह को 24 जुलाई को रजिन्दर सिंह की माननीय अदालत में पेश करके 6दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।

जसवंत सिंह 22 वर्षों से करता था तस्करी

एसआई ने बताया कि जसवंत सिंह 20 -22 सालों से नशा तस्करी का काम करता आ रहा है। उसके खिलाफ पहले भी 3 मुकदमे हेरोइन तस्करी के चल रहे हैं। पहला मुकदमा उसके खिलाफ 44 किलो हेरोइन तस्करी का थाना जंडियाला गुरू जिला अमृतसर में दर्ज हुआ था। इसके बाद उसके खिलाफ 85 किलो हेरोइन दे दो ओर मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में वह 16 साल जेल काट कर करीब 3 साल पहले ही बाहर आया था।

बाहर आकर उस ने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया। उसने पूछताछ दौरान बताया कि उसके पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के साथ सम्बन्ध हैं जिनके साथ वह फोन पर बात करके पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा कर आगे गुरनाम सिंह उर्फ बब्बू को सप्लाई करता था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।