14 अप्रैल को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते पुलिस ने लड़की को अगवाकार सहित 15 को मुरादाबाद से किया बरामद | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: जिला लुधियाना की पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक 6 वर्षीय लड़की को उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशन से बरामद कर वारिसों के हवाले किया है। साथ ही पुलिस ने एक को काबू कर उसे पूछताछ शुरु कर दी है। मामले संबंधी जानकारी देते थाना डाबा के प्रमुख इंस्पैक्टर गुरदयाल सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को रीतू देवी पत्नी पिंटू गिरी, निवासी श्री रामपुर बहरा (बिहार) निवासी सुखदेव नगर, लुधियाना द्वारा पुलिस के पास शिकायत दी गई थी कि संतोष चौधरी, निवासी गांव बडगाव (बिहार) जो उनके ही नगर में रहता है, उनकी 6 वर्षीय लड़की को अगवा कर ले गया है। मामले में पुलिस ने संतोष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया। Ludhiana News
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी लड़की को लेकर उत्तर प्रदेश गया है, इसलिए पुलिस ने थानेदार राम सहित सहायक थानेदार भुपिन्दर सिंंह, राज कुमार, हरमनदीप सिंह व रणवीर कौर (तीनों सिपाही) की टीम गठित की, जिन्होंने अगवाकार का पीछा करते हुए सिर्फ 24 घंटों में ही 15 अप्रैल को मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रेलवे स्टेशन से संतोष कुमार को काबू कर उसके कब्जे से अगवा लड़की को बरामद करने उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में विस्तार करते हुए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: हरियाणा व राजस्थान में धूलभरी आंधी का अलर्ट