खन्ना के समराला में दो नशा तस्करों की करीब 47 लाख रु. की प्रॉपर्टी सीज
- तरनतारन के एक गांव से आधा किलो हेरोइन बरामद | Punjab News
- नशे की सप्लाई की पूरी चेन तक पहुंच की जाएगी: डीआईजी भुल्लर
- अमृतसर में 3 तस्कर 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार | Punjab News
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: नशे के खात्मे को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। नशा तस्करों को पकड़ने के साथ साथ अब ड्रग मनी से खरीदी प्रॉपर्टी को लेकर भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के तहत प्रदेश भर में ईगल अभियान के तहत तस्करों से संबंधित लोगों की कई बस्तियों घरों में दबिश दी। हालांकि कई जगहों पर रिकवरी भी हुई तो कई जगह तस्करों को गिरफ्तार भ्ज्ञी किया गया है। Punjab News
आमजन नशा खत्म करने के लिए सहयोग करे | Punjab News
बरनाला पुलिस द्वारा नशे खिलाफ मुहिम तेज कर दी गई है। जिसके अंतर्गत बरनाला में पुलिस द्वारा नशे के बदनाम बस्तियों में रेड की गई। बरनाला में इस रेड का डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने नेतृत्व किया। उनके साथ एसपी संदीप कुमार मलिक व अन्य पुलिस के बड़े अफसर रहे। पुलिस द्वारा लोगों के घरों में बारीकी के साथ जांच की गई।
इस मौके डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि पूरे पंजाब में पुलिस द्वारा नशे के हॉटस्पॉट पर रेड की जा रही है। जिसके अंतर्गत बरनाला जिले में नशे के लिए बदनाम जगह पर रेड की गई है। इन जगहों पर पूरी पार्टी के साथ चेकिंग की जा रही है। जहां से कोई भी ड्रग की वस्तु बरामद हुई तुरंत उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया जाएगा। इसके साथ ही नशे की सप्लाई की पूरी चेन तक पहुंच की जाएगी। Punjab News
बठिंडा के बीड़ तालाब बस्ती में चलाया सर्च ऑपरेशन
बठिंडा। बठिंडा की बीड़ तालाब बस्ती में शुक्रवार को पुलिस ने आॅपरेशन ईगल के तहत भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस मौके पर पुलिस ने नशे के मामले में शामिल लोगों के घरों की तलाशी ली गई। पुलिस के आने का पता चलते ही कई नशा तस्कर घरों में छोड़कर भाग गए। एसपीएस परमार ने बताया कि नशे के कारोबार को लेकर उन्हें काफी इनपुट मिले हैं। इसके अलावा उनके द्वारा बीड़ तालाब बस्ती में कुछ लोगों को ग्राहक बनकर भी भेजा गया था। इसी के चलते पुलिस द्वारा भीड़ तलब बस्ती में सर्च अभियान चलाया गया है। नशे के खिलाफ उनका अभियान इसी तरह जारी रहेगा।
700 पुलिस कर्मचारियों की टीम ने छापेमारी | Punjab News
पाक सीमा से सटे जिला तरनतारन में पुलिस और स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप की टीम ने दर्जनभर इलाकों में संदिग्ध के घरों की तलाशी की। इस सर्च के दौरान सीमा से सटे गांव सराय अमानत खां से आधा किलो हेरोइन बरामद हुई। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी अजय मलूजा और एसएसपी अश्वनी कपूर के नेतृत्व में तस्करों के ठिकानों पर रेड की गई। इस दौरान 700 पुलिस कर्मियों की बड़ी टीम ने नशा तस्करों और संदिग्धों की तलाश की। डीआईजी ने बताया कि तरनतारन के सीमावर्ती गांव सराएं अमानत खां, मुरादपुरा मोहल्ला, नूरदी सहित दर्जन भर इलाकों में सर्च की गई है।
पूर्व सरपंच के घर छापेमारी
फाजिल्का के अरनीवाला इलाके में कई घरों में पुलिस ने रेड की है। मौके पर पहुंचे डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा खुद पूर्व सरपंच कश्मीर सिंह के घर छापेमारी की गई, क्योंकि पूर्व सरपंच के पोतों के खिलाफ एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। अचानक कई घरों में पुलिस ने दबिश दी। उनका कहना है कि अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है’
अमृतसर के इन क्षेत्रों में चला अभियान
अमृतसर के गेट हकीमां, गुज्जरपुरा, घनूपुर काले, अन्नगढ़, कपतगढ़ और मकबूलपुरा इलाकों में दबिश दी। पुलिस कमिश्नर अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि ये सर्च आॅपरेशन नशे के खिलाफ शुरू किया गया है। उनका कहना है कि ये सर्च आॅपरेशन डीजीपी के आदेशों पर चलाया गया है। इस सर्च में उन इलाकों को चयनित किया गया, जहां अधिक मामले नशे के सामने आते रहे हैं। आॅपरेशन के दौरान 3 तस्करों को 30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार भी किया गया है। Punjab News
तस्कर की प्रॉपर्टी पर चिपकाया नोटिस
पुलिस जिला खन्ना के समराला में दो नशा तस्करों की करीब 47 लाख रुपए कीमत की प्रॉपर्टी सीज की गई। एसएसपी अमनीत कौंडल की मौजूदगी में इस प्रॉपर्टी पर नोटिस चिपकाया गया और बकायदा सरकारी वाहन से डीएसपी तरलोचन सिंह ने सरे बाजार मुनादी की। गुरु नानक रोड समराला के रहने वाले सुखपाल सिंह सुक्खी की करीब 29 लाख रुपए की प्रॉपर्टी सीज की गई। वर्ष 2021 में सुखपाल सिंह को भारी मात्रा में नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा दूसरे केस में मानकी के रहने वाले सोहन सिंह की करीब 18 लाख की प्रॉपर्टी सीज हुई। सोहन के खिलाफ वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज है, जिसमें एक्शन लिया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी सीज होने के बाद अब भविष्य में न तो मालिक इस प्रॉपर्टी को बेच सकेगा और न ही कोई इसे खरीद कर सकता है। इसे गिरवी भी नहीं रखा जा सकता।
100 से अधिक पुलिस बल ने चलाया सर्च अभियान
लुधियाना की जिला पुलिस ने घोड़ा छाप कॉलोनी और छावनी मोहल्ला में कई लोगों के घरों की तलाशी ली। पुलिस ने कुछ लोगों के घरों से नशीली दवाएं भी बरामद की। पुलिस की छापेमारी के दौरान कॉलोनी के लोगों ने कई अहम खुलासे किए। लोगों ने बताया कि पुलिस की छापेमारी से पहले ही कुछ पुलिस कर्मी नशा तस्करों को छापेमारी की सूचना दे देते हैं। इस कारण बड़े नशे के मगरमच्छ पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाते। आम लोगों के घरों में चेकिंग की जाती है, जबकि असली नशा सप्लायर भाग जाते हैं या फिर नशे को इधर-उधर छिपा देते हैं। Punjab News
यह भी पढ़ें:– IMD Alert: अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? पड़ेगी गर्मी या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का अलर्ट