न्यायाधीश ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा | Sadulpur News
- पुलिस ने आरोपी को शहर में पैदल घुमाकर न्यायालय में किया पेश
- अपराधियों में डर आमजन में विश्वास का दिया संदेश | Sadulpur News
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: शहर के एक व्यापारी को विदेशी एप से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने तथा परिवार के एक सदस्य की हत्या करने तथा पुलिस को सूचना देने पर फिरौती की राशि डबल 40 लाख रुपए देने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। वहीं पुलिस ने आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का संदेश देते हुए आरोपी को पुलिस दल के साथ पैदल शहर में घूमते हुए न्यायालय में पेश किया। Sadulpur News
थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि आरोपी सिकंदर खान तेली मुसलमान उम्र 28 साल वार्ड 39 सादुलपूर को शहर की प्रमुख मार्गो से पैदल घूमते हुए न्यायालय पेश किया ताकि आम लोगों में एक मैसेज जाए कि इस प्रकार के अपराधियों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है तथा आमजन में पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े। तथा कानून के डंडे से ऊपर कोई नहीं है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सिकन्दर खान तेली को पुलिस थाने से पुलिस दल के साथ पैदल न्यायालय में पेश किया तथा राजगढ थाने से रेलवे स्टेशन, नंद प्लाजा, बस स्टैंड होते हुए न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड लिया है। वहीं जगह-जगह पर आरोपी को देखने के लिए लोग उत्सुक थे। Sadulpur News
लोगों ने कहा की अपराधी की कोई लंबी उम्र नहीं होती जाना तो सलाखों के पीछे ही है। बस स्टैंड पर लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस ने अच्छा कदम उठाकर अपराधियों में भय पैदा करने के लिए यह कमद उठाकर पुलिस का आम जन में विश्वास का संदेश दिया है। थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सिकंदर खान ने बताया कि वार्ड नंबर 09 निवासी मुरारी लाल गोयल के अलावा शहर के एक मेडिकल व्यवसायी सहित कई लोगों को फोन पर धमकी देकर फिऱोती की मांग की थी। इसके अलावा अपने आप को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर शहर के अनेक लोगों को भी धमकाया। इस संबंध में थाना अधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि मामले की जांच के चलते आरोपी द्वारा जिन लोगों को धमकी दी गई उनके नाम उजागर अभी नहीं कर सकते हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– कैंडेस पार्कर ने बॉस्केटबॉल से लिया संन्यास