संभल, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद (Jama Masjid in Sambhal!) के पास कोई उत्पात ना हो इसके लिए खाली पड़ी भूमि पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ। संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए वहां पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। Sambhal News Update
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इसके आस-पास पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है। अब लेआउट के अनुसार पुलिस चौकी का काम संपन्न होगा। इस दौरान यहां पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहे।
जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के दौरान एडिशनल एसपी और एसएचओ भी उपस्थित रहे। दरअसल, संभल में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। शाही जामा मस्जिद के गेट पर लंबे समय से पुलिस बल तैनात था। अब चौकी निर्माण के बाद क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति और प्रभावी ढंग से मजबूत होगी। Sambhal News Update
Gold-Silver Price Today: आज फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें! इतनी बढ़ गई आज सोना-चांदी की कीमतें!