नशे पर सरकार सख्त, तस्करों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मी होंगे बर्खास्त

Chandigarh News
Bhagwant Mann : नशे पर सरकार सख्त, तस्करों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मी होंगे बर्खास्त

गिरफ्तारी के एक सप्ताह के भीतर तस्करों की संपत्ति होगी कुर्क

  • पुलिस विभाग में जल्द दस हजार पदों पर होगी भर्ती | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Chandigarh News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने राज्य से नशे के अभिशाप को मिटाने के लिए बहुआयामी रणनीति तैयार की है। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में पुलिस व्यवस्था के लिये कई सुधार लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने चुनाव के दौरान काफी मात्रा में नकदी और नशीले पदार्थ पकड़े हैं तथा नशीले पदार्थों की आपूर्ति के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण सुराग भी प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आयी है कि निचले स्तर के पुलिसकर्मी कई बार नशीले पदार्थ के तस्करों के साथ संलिप्त होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच मजबूत साठगांठ होती है। Chandigarh News

लंबे समय से जमे बैठे कर्मियों का तबादला

मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली पहल के रूप में पदानुक्रम के निचले स्तर के कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, जो लंबे समय से अपने पदों पर जमे हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक संभागों में 10,000 से अधिक तबादले किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ को तोड़ने के लिए पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग में रोटेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राज्य में नशे की तस्करी पर लगाम लगाना है, क्योंकि उन्हें रिपोर्ट मिली थी कि निचले स्तर के अधिकारी नशे के सौदागरों के साथ संलिप्त हैं।

बदमाशों की पहचान कर रही सरकार | Chandigarh News

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है और इस अक्षम्य अपराध में उनकी संलिप्तता के लिये उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त पाया जाता है तो पुलिस एक सप्ताह के भीतर उसकी संपत्ति जब्त/ कुर्क/ फ्रीज कर देगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस नीति को तत्परता से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिये राज्य सरकार ने पुलिस बल में 10,000 नए पद सृजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे एक तरफ अपराध पर लगाम लगेगी, वहीं आने वाले दिनों में युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सर्वोत्तम उपलब्ध तकनीक से लैस किया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:–  एकेटीयू के खाते से 120 करोड़ की ठगी, सात आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here