घरौंडा। सच कहूँ अखबार की 22वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की प्रेरणा से 163 मानवता भलाई कार्यो में से 42 वां कार्य पक्षियोद्धार मुहिम/Birds Nurturing के तहत पक्षीयों कै लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया। इस कार्य मे घरोड़ा की सामाजिक संस्था सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट भी आगे आई उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सेवदारों के साथ मिलकर पक्षीयों के लिए हर्बल पार्क, तहसील केम्प डीएसपी ऑफिस आदि के परिसर मे लगे पेड़ पौधों के निचे मिट्टी कै सकोरे रखकर उनमे दाना पानी रखा। पुलिस कर्मीयों नें भी इस मुहीम मे हिस्सा लिया। इस कार्य कै लिए लोगो नें भूरी भूरी प्रसंसा की। और कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है हम सभी भी अपने अपने घरों मे पक्षीयों के लिए दाना पानी का प्रबंध करेंगे।
इस अवसर पर सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट के प्रतिनिधि नरेंद्र चावला सच कहूँ को बधाई देते हुये कहा कि यह बहुत अच्छी मुहीम है इसमें सभी को आगे आना चाहिए ताकि परिंदे पानी पिए और आपको दुआएं दे। सहयोग इंटरनेशनल कि और से पानी के लिए सकोरे भेट किये गए जबकि सच कहूँ परिवार कि और से पशु पक्षीयों के लिए दाना पानी का प्रबंध किया गया। सहयोग संस्था द्वारा पिछले दो तीन वर्षो से इस कार्य मे सहयोग किया जा रहा है नरेंदर चावला नें कहा कि ज़ब भी मानवता भलाई कार्यों के लिए उनके सहयोग कि जरूरत होगा वह साथ खडे मिलेंगे। इस अवसर पर सहयोग इंटरनेशनल कि और से नरेंदर चावला, पंकज सिंगला, धर्मेन्द्र राणा, मौजूद रहें। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र कि और से हरीश हंस, सोमदत्त, सतपाल, सुखबीर गुडा, प्रेमी सेवक राजेंद्र, राहुल, सतनाम, गुरदयाल पाल,रोहित, अंकित, साहिल, राजेश आदि उपस्थित रहें।
दाना पानी डालने की जिम्मेदारी मेरी : राजेश
सरकारी अस्पताल मे कार्यरत राजेश कुमार नें इस कार्य से प्रभावित होकर कहा की जितने भी सकोरे सरकारी अस्पताल मे रखे गए है उनमे दाना पानी डालने की जिम्मेदारी मे लेता हूँ। मे हर रोज सकोरों मे पानी भरूंगा और दाना डालूंगा।