
Quiz Competition: हनुमानगढ़। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल के उपलक्ष्य में मंगलवार को हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। Hanumangarh News
बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 100 अंक की हुई। इसमें राजस्थान पुलिस के बारे में सामान्य जानकारी, राजस्थान पुलिस संगठन की संरचना एवं कार्यप्रणाली, नवीन आपराधिक कानून, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, राजस्थान पुलिस की ओर से संचालित ‘राजकोपÓ नागरिक एप की जानकारी, यातायात नियमों की जागरुकता, साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा संबंधित जानकारी, महिला सुरक्षा से संबंधित सामान्य जानकारी से जुड़े प्रश्न पूछे गए। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर रहे। पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रतियोगिता के दौरान परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जाएगा।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1500, द्वितीय प्रतिभागी को 1000 तथा तृतीय प्रतिभागी को 500 रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही पांच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी ने बताया कि 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस है। इस उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर 15 व 16 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी कड़ी में वृक्षारोपण व परेड का कार्यक्रम होगा। बच्चों व लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने के मकसद से राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
गुणवत्तापूर्वक जांचों से ही मरीज का सफल इलाज संभव