24 नाके लगाए, 470 वाहन जांचे, 26 के काटे चालान | Sirsa News
डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। Dabwali News: पुलिस प्रशासन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के नेतृत्व में डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी क्षेत्रों में सिलिंग प्लान अभियान चलाया। अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली, ओढां पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही। इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबंदी, चैकिंग तथा भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस अभियान के तहत सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबंदी की। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबंदी पर तैनात किया गया। Sirsa News
करीब 3 घंटे चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबंदी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। इस दौरान 470 की जांच की गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 26 वाहनों का चालान किया। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि भविष्य में भी सिलिंग अभियान चलाकर गैर सामाजिक तत्वों एवं यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– चंडीगढ़ के मटका चौक में किसानों ने की महापंचायत