संसद जा रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, 4 मेट्रो स्टेशन सेवाएं ठप्प

Police

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल फीस (Police ) बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में रोक दिया। छात्रों को फिलहाल सफदरजंग मकबरा के पास रोका गया है।

  • छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
  • इस बीच संसद के पास के चार मेट्रो स्टेशन पर सेवा रोक दी गई है।
  • वहीं रिंग रोड पर भारी जाम लगा है।
  • दिल्ली पुलिस ने मानव संसाधन मंत्रालय से बातचीत कराने का प्रस्ताव दिया है,
  • लेकिन अपनी मांगों पर अड़े छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।