सीबीआई दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, धरने पर बैठे पंजाब सीएम भगवंत मान
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज (Delhi Police) शराब घोटाले में सीबीआई पूछताछ कर रही है। दिल्ली सीएम केजरीवाल इससे पहले वह राजघाट गए। फिर उन्होंने ट्वीट किया कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और जुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की होगी।
आपको बता दें कि केजरीवाल से इस मामले में पहली बार पूछताछ (Delhi Police) हो रही है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केजरीवाल के समर्थन में आए है। उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल से पूछताछ में शामिल है तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे और उनके साथ राघव चड्डा भी मौजूद है। वहीं केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली जा रहे पंजाब की मान सरकार के मंत्रियों और विधायकों समेत अन्य कार्यकर्ताओं को बादली में दिल्ली पुलिस ने रोक लिया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आरोप लगाए कि पुलिस द्वारा उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया गया। इसके बाद निहत्थे शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे AAP वर्करों पर लाठीचार्ज किया। डॉ. बलबीर ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
MLAs, ministers, volunteers who were peacefully travelling to Delhi were stopped, illegally detained, followed by brutal lathi charge on unarmed peaceful people. We had to do CPR & rush the injured to hospital to save lives. Brutal assault by Modi regime to crush @ArvindKejriwal pic.twitter.com/EKRAP1NTR2
— Dr Balbir Singh (@AAPbalbir) April 16, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।