Traffic Challan: बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा, 29 हजार का काटाक चालान

Gurugram News
बुलेट बाइक चालान सांकेतिक फोटो

यातायात पुलिस ने बाइक को भी किया इंपाउंड | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Bullet Bike Challan: बुलेट बाइक से पटाखे चलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने एक बाइकर का 29 हजार रुपये का चालान किया है। साथ ही उसकी बाइक को भी इंपाउंड कर लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। वाहनों को मोडिफाइड करवाकर प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। बस स्टैंड सोहना पर 2 युवक बुलेट बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ रहे थे। Gurugram News

सहायक पुलिस आयुक्त सोहना अभिलक्ष जोशी के नेतृत्व में दक्षिण जोन गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उनकी बाइक को कब्जा में लेकर इंपाउंड करके 29 हजार रुपए का चालान किया। बाइक से पटाखे बजाकर आमजन को परेशान व असुविधा महसूस कराने वाले वालों को अच्छा सबक दिया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों तथा आमजन के लिए परेशानी व असुविधा का कारण बनने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील है कि अपने वाहनों में अवैध रूप से मॉडिफिकेशन करके नियमों की अवहेलना न करें और वाहनों को नियम के अनुरूप ही रखे। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Fraud: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई को लगाया 19 लाख का चूना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here