अबोहर(सुधीर अरोड़ा सचकहूँ)। देशभर में कोरोना के चलते चल रहे लाकडाऊन के दौरान राज्य भर में सांय 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी महामारी को बढने से रोका जा सके। डीसी के आदेशों पर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों से कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने में जुटा हुआ है। इसी के तहत गत सांय पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सांय छह बजे के बाद घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान किए गए।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चन्द्र शेखर व उनकी टीम ने बस स्टैंड के निकट फायर बिग्रेड के पास नाकाबंदी कर यहां से गुजर रहे अनेक वाहन चालकों को डीसी के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में उनके चालान काटे जबकि अनेक वाहनों को बंद भी किय गया। थाना प्रभारी ने कहा कि कर्फ्यू नियमों की उल्लघना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी दुकानदार व अन्य लोग छह बजे के बाद अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि यह सब आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है। इसलिए लोग प्रशासन को सहयोग करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।