वारदात में प्रयोग 1 गाड़ी व पीड़ित से लूटा गया मोबाइल, 2500 रुपये भी बरामद
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गाड़ी में सवारियां बिठाकर उनसे मारपीट व लूटपाट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। उनके कब्जे से एक गाड़ी व लूटा गया मोबाइल, 2500 रुपये नकदी भी बरामद की गई। जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर 2023 को पुलिस थाना शहर सोहना में अनिल निवासी गांव शेखपुरा, जिला पलवल ने एक लिखित शिकायत दी। Gurugram News
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक कम्पनी में कार्य करता है। 24 सितम्बर को पौने 12 बजे वह अंबेडकर चौक सोहना से एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठ गया। उस गाड़ी में पहले से 4 व्यक्ति बैठे हुए थे। गाड़ी जब बल्लभगढ मोड़ पहुंची तो उसके साथ में ही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने गाली दी और उसका मोबाइल छीन लिया। जब विरोध किया तो गाड़ी में आगे बैठे दूसरे युवक ने उसके मुंह पर हमला कर दिया। गाड़ी पलवल की तरफ चलाते रहे। गाड़ी में बैठे लोगों ने उसके मोबाईल फोन का पासवर्ड पूछा। वह गलत पासवर्ड बताता रहा। Gurugram News
गाड़ी जैसे ही मडोली गांव के करीब एक किलोमीटर पहले पहुंची तो उन्होंने उसकी जेब से 4 हजार रुपये, स्मार्ट वॉच, पर्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड इत्यादि छीनकर उसे मडोली गांव के करीब जंगल में उतार गए। इस बारे में थाना शहर गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश प्रभारी अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने लूट करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 4 आरोपियों को रायपुर मोड़ सोहना से काबू किया।
आरोपियों की पहचान कपिल (23), दीपक (36), जितेन्द्र उर्फ जीतु (21), अनुज (21) के रूप में हुई। सभी आरोपी नूंह जिले के एक ही गांव उजीना के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी कपिल टैक्सी चलाने का काम करता है तथा अन्य उपरोक्त सभी आरोपी मजदूरी करते हैं। वे 24 सितम्बर को कपिल के साथ उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम मौज-मस्ती करने के लिए आए थे। रुपयों की कमी होने के कारण इन्होंने किसी व्यक्ति को गाड़ी में सवारी के रूप में बैठाकर उसे लूटने की योजना बनाई। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाएं रद्द