डेढ़ करोड़ की भैंस खुलवाई, आरोपियों ने किया पैसे देने से इन्कार तो शर्म के मारे करली थी आत्महत्या, मामले में आरोपी काबू

Jind News
Uchana News: डेढ़ करोड़ की भैंस खुलवाई, आरोपियों ने किया पैसे देने से इन्कार तो शर्म के मारे करली थी आत्महत्या, मामले में आरोपी काबू

आरोपियों ने सुरबुरा के रहने वाले फुल कुमार से पैसे के लेन-देन के लिये दबाव बनाया व उसे जान से मारने की दी थी धमकी

उचाना (सच कहूं न्यूज)। Uchana News: सुरबुरा गांव एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपी की पहचान राजकुमार वासी दनौदा कलां जिला जींद के रूप में हुई है। Jind News

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उचाना ने बताया कि मृतक के लडके विकास ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसका पिता फुल कुमार भैंसो का व्यपार करता था। उसके पिता की जान-पहचान राजकुमार उर्फ राजा वासी दनौदा से थी जो भानपुर (भोपाल) मे भैंसो की खरीद करता है। राजा उसके पिता से आस-पास के गांवो से भैंसो की खरीद करवाकर भानपुर भोपाल (मध्य प्रदेश) मे जाकर बेच देता था। उसके बाद राजा का लड़का मनोज भी मुन्ना वासी भोपाल के पास गांव से भैंस की गाडिया भरकर बेचने के लिए ले जाता था। Jind News

फिर सकील भी 5 भैंसों की गाड़ी भरकर ले गया वहां ले जाकर बेच देता था। मुन्ना 68 लाख की भैंस खरीद कर लेकर गया। युनिस करीब 22 लाख की, भोलु व पपौला करीब 13 लाख की, पप्पू तेली वासी ईन्ट खेडी भोपाल करीब 11 लाख की, काला डाक्टर वासी भानपुर भोपाल भी 10 लाख 40 हजार की, भोला वासी श्यामपुर भोपाल भी 7 लाख की, कासीम वासी श्यामपुर भोपाल भी 9 लाख 23 हजार की, सन्तोष खजुरिया वासी कालापीपल भोपाल 8 लाख 70 हजार की भैंस उसके पिता से लेकर गया था। उसके बाद उसके पिता भैंसों के पैसे लेने के लिए कई बार भोपाल में इन व्यक्तियों के पास गए लेकिन उपरोक्त सभी भैंसों के पैसे देने से मना करते थे तथा गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी देते रहते थे।

रुपए देने से मना किया तो मजबूर होकर खाई सलफास की गोलियां | Jind News

मृतक के लड़के ने बताया कि उसका पिता करीब एक साल से मुन्ना, पप्पू तेली, राजा नई, भोलू, मनोज, पपोला, युनिस, काला डाक्टर, भोला, कासिम व संतोष से भैंसो के पैसे मांगता रहता इन लोगों ने उसके पिता को कोई पैसा वापिस नहीं किया जो यह सभी व्यक्ति उसके पिता पर बहुत ज्यादा दबाव बनाते थे। इन सभी व्यक्तियों से तंग आकर मजबूर होकर व परेशान होकर उसके पिता ने 5 मार्च 2024 को सल्फास की गोलियां खा ली। इलाज के लिए जिंदल अस्पताल हिसार।में दाखिल करवाया गया था।

इलाज के दौरान ही फूल सिंह की मौत हो गई। थाना उचाना में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा जांच की गई जांच के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों मुन्ना व संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए इस मामले में एक ओर आरोपी राजकुमार वासी दनौदा कलां जिला जींद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:– Har Ghar Har Grihini Yojana: 80 हजार 307 परिवारों ने करवाया ‘हर घर-हर गृहिणी योजना’ के तहत पंजीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here