अपराध पर नकेल कसने वाले पुलिसकर्मियों को कैप्टन ने किया सम्मानित

Punjab Police, Honored, Captain Amirendra Singh, CM

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले सात महीनों के दौरान राज्य में हुई धार्मिक नेताओं की हत्याओं की गुत्थी को सुलझाने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम ने उन्हें अपने निवास पर रात्रिभोज दिया। भोज में 80 से अधिक पुलिस मुलाजिम शामिल हुए।

मुख्यमंत्री हाल में हुई घटनाओं को सुलझाने वाले अफसरों से अलग-अलग मिले और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनके हौसले से ही राज्य में आतंकवादी गिरोहों व गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

अगर पुलिस मुलाजिम इन्हें नहीं पकड़ते तो राज्य में ये बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा गरमपंथियों व अपराधियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई। उनकी सरकार किसी भी कीमत पर राज्य में उपद्रव फैलाने वालों को नही बख्शेगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।