शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा: 50 लाख हड़पने के लिए हुई थी हत्या, एक गिरफ्तार

Firozabad News
Firozabad News: हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण, साथ में आरोपी व पुलिस टीम

सहेली ने ही अपने 3 सहयोगियों संग चलती कार में दुपट्टे से गला दबाकर की थी हत्या | Firozabad News

  • हत्याकांड का एसपी ग्रामीण ने किया खुलासा | Firozabad News
  • आरोपी हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर पर हैं कई संगीन मुकदमें दर्ज

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad Crime News: पिछले दिनों सरकारी शिक्षिका की हत्याकांड का पुलिस ने आज रविवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तार किया गया है। थाना नसीरपुर क्षेत्र में 50 लाख रुपए हड़पने की खातिर ही महिला का मर्डर हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी को नोरंगी घाट के पास से गिरफ्तार कर शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एसपी (ग्रामीण) अखिलेश भदौरिया ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त को फीरोजाबाद के जोशियान चंद्रवार गेट निवासी शिक्षिका की हत्या कर शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुन्नछा ग्राम के पास झाड़ियों में फैक दिया था। Firozabad News

शिक्षिका के बेटे ने थाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी बिल्लू उर्फ़ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर को आई – 10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह बरी चौराहे पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान करता है। बिल्लू सीमा को दूध देने का काम करता था। इस दौरान आरोपी का सीमा के घर पर आना जाना था। शिक्षिका कमलेश का भी मुख्य आरोपी सीमा के घर आना जाना रहता था। Firozabad News

सीमा ने शिक्षिका से निवेश के नाम पर 2019 से अब तक करीब 35 लाख रूपये उधार ले लिये थे तथा करीब 15 लाख उसकी ब्याज भी बन चुकी थी । शिक्षिका अपनी बेटी की शादी के लिए सीमा से रुपए का तगादा कर रही थी। शिक्षिका के रोज रोज के तगादे से सीमा परेशान हो उठी। जिससे उसने रुपए हड़पने के लिए बिल्लू, उसके साले टीटू, हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविंद निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर के साथ मिलकर शिक्षिका को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। बिल्लू ने ही सीमा की मुलाकात हरिशकर से कराई थी।

ये है खुलासा करने वाली टीम | Firozabad News

शिक्षिका की हत्या का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार, उपनिरीक्षक जतिनपाल, रितिक शर्मा, कांस्टेबल वीरेश कुमार, महिला सिपाही अनुराधा चौधरी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– गुजरात में बाढ़ से नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल का गठन