- दिवाली पर 40 लाख रुपये के 240 मोबाइल तलाशकर मालिकों को सौंप
- पुलिस की इस कार्यप्रणाली की मोबाइल मालिकों ने की सराहना
संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) आमजन की सुरक्षा के साथ उनके गुम हुए मोबाइल फोन की तलाश करके खुशी भी दे रही है। इस साल पुलिस ने अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक के मोबाइल ढूंढकर असल मालिकों को सौंपे हैं। इस दिवाली के त्योहार पर भी करीब 40 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 240 मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर दिए। साईबर सेल मुख्यालय पश्चिम-दक्षिण व मानेसर की पुलिस टीमों ने आमजन के गुम हुए 240 मोबाईल फोन तकनीकी सहायता से ढूंढे। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें:-महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के उपचार में बाधा बनते हैं परिजन
Gurugram Police | 600 मोबाईल
फोन बरामद उनके असल मालिकों लो लौटा चुकी
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध प्रीतपाल सांगवान ने सभी मोबाइल अपने असल मालिकों को सौंपे। बता दें कि गुरुग्राम पुलिस इस वर्ष गुम हुए कुल 600 मोबाईल फोन बरामद उनके असल मालिकों लो लौटा चुकी है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये हैं। अपने गुम हुए मोबाईल फोन पाकर फोन मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने इनके गुम हुए मोबाईल फोन लौटाकर दीपावली का तोहफा दिया है।
अक्टूबर को साईबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा
प्रीतपाल सांगवान ने जनता से अनुरोध किया है कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा अक्टूबर महीने को साईबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस आपको जागरूक करने व अपराधों से बचने के लिए सूचित करती है कि साईबर ठग फोन, मैसेज, किसी भी सोशल साइट्स, ईमेल, लॉटरी, बिल कम कराने/माफ कराने, पॉलिसी रिन्यू, प्रीमियम भुगतान, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, लिंक भेजकर इत्यादि विभिन्न माध्यमों से आपको प्रलोभन देकर या धमकी देकर आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके ठगी करते है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।