डीआईजी ने दिखाई हरी झंडी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। FRV Vehicles: राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से हनुमानगढ़ जिले को पुलिस मोबाइल यूनिट के द्वितीय 500 एफआरवी के पांचवें चरण के अन्तर्गत नौ नए एफआरवी वाहन आवंटित किए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण से डीआईजी व सह एसपी अरशद अली की ओर से जिले के पुलिस बेड़े में शामिल हुए सभी नौ एफआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। Hanumangarh News
इस मौके पर एडिशनल एसपी जनेश तंवर, नीलम चौधरी, सीओ सिटी मीनाक्षी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नए एफआरवी वाहन जंक्शन, टाउन, सदर, रावतसर, पीलीबंगा, संगरिया, गोलूवाला, फेफाना व गोगामेड़ी थानों को आवंटित किए गए हैं। डीआईजी अरशद अली ने बताया कि जिला पुलिस के पास पहले 12 एफआरवी वाहन थे। अब इन नए नौ वाहनों के आने से जिला पुलिस के बेड़े में कुल 20 एफआरवी वाहन हो गए हैं। प्रत्येक थाने में एक-एक वाहन होने के बाद कुछ बड़े थानों जैसे जंक्शन, टाउन, पीलीबंगा में दो-दो एफआरवी वाहन हो गए हैं। Hanumangarh News
जनता की शिकायत पर तुरंत मौके पर पहुंचने में सहूलियत रहेगी। यह सभी वाहन अभय कमाण्ड और कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। जो भी कोई 112 नम्बर पर शिकायत करेगा वह शिकायतें दर्ज होकर इवेंट बनेंगी और इवेंट के हिसाब से एफआरवी गाड़ियां संबंधित जगह पर रवाना होंगी। इसकी सूचना शिकायकर्ता को एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– शिक्षा मंत्री ने सरकारी कन्या स्कूल धूरी को ‘उत्तम स्कूल पुरुस्कार’ से किया सम्मानित