Fatehpur Triple Murder Case Update: फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): जनपद फतेहपुर में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ़्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। यह हत्याकांड हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार को उस समय घटित हुआ जब प्रधान रामदुलारी के पुत्र विनोद सिंह उर्फ पप्पू, अनूप सिंह उर्फ पिंकू तथा पौत्र अभय प्रताप की गोलियों से निर्मम हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्याएं चुनावी रंजिश के चलते की गई थीं। Uttar Pradesh News
घटना के बाद से पुलिस की इंटेलिजेंस विंग, खागा व औंग थानों की संयुक्त टीमें आरोपियों की खोज में लगातार प्रयासरत थीं। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। मंगलवार की रात एक विशेष जांच के दौरान खागा क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा।
आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस तथा एक वाहन बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस तथा एक वाहन बरामद किया गया है। इनमें एक आरोपी मुन्नू सिंह का पुत्र पीयूष सिंह है, जिसे पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा घायल सज्जन सिंह बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्रेमनगर की ओर से आ रही एक काली स्कॉर्पियो वाहन को रोकने पर वह वापस मुड़कर भागने लगी। पीछा करने पर अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिसके प्रत्युत्तर में पुलिस ने भी गोली चलाई।
ज्ञात हो कि इस हत्याकांड में पप्पू सिंह, अभय सिंह और रिंकू सिंह की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है Uttar Pradesh News
Grenade Attack Case BJP leader’s House: भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला मामला: दो संदिग्ध काब…