
‘Operation Muskan’: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कालांवाली चौकी शहर पुलिस (Sirsa Police) ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई करते हुए मात्र डेढ़ घंटे में घर से खोए हुए बच्चे को ढूंढकर उसके परिजनों से मिलवाने का कार्य किया है। अपने खोए हुए बच्चे को वापिस पाकर अभिभावक खुश हए व डबवाली पुलिस का धन्यवाद किया। Sirsa News
Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिली स्पेशल पुलिस ऑफिसर टीम
कालांवाली चौकी शहर प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि 27 मार्च को कुलवीर सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी मंडी कालांवाली ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उनका पोता हरजोत खेलते-खेलते घर से कहीं चला गया था। जो शिकायतकर्ता की दी हुई बच्चे की फोटो के आधार पर तत्परता से छानबीन की गई तो खोया हुआ बच्चा मंडी कालांवाली के हनुमान मंदिर में मिला जिसे उसके दादा के हवाले किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा है कि यदि उनके आस-पास क्षेत्र में यदि मूक बधिर या गुमशुदा छोटे बच्चे या मानसिक तौर पर बीमारी की स्थिति में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें।
इसके अलावा खोया-पाया पोर्टल पर गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे से संबंधित उसकी फोटो या वीडियो भी डाली जा सकती है। यह पोर्टल सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह काम करेगा। कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर गुमशुदा बच्चों या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की फोटो और उससे संबंधित जानकारी डाल कर किसी असहाय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटा सकते हो। Sirsa News
Farmers protested: मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर एकजुट हुए किसान! प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन