संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक के चलते प्रदेशभर में जारी किया गया है हाईअलर्ट | Kairana News
- शुक्रवार को सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर तैनात नजर आया पुलिस-फोर्स, कोतवाली में डेरा डाले रहे डीएम-एसपी
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आया। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इस दौरान डीएम व एसपी कोतवाली में डेरा डाले रहे।
हाल ही में देश की संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया है। विधेयक के विरोध की आशंका के चलते प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। शासन के निर्देशों के क्रम में स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन जुमे की नमाज के दृष्टिगत काफी चौकन्ना नजर आया। नमाज से पूर्व सीओ कैराना(अंडर ट्रेनिंग) जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं, जुमे की नमाज के दौरान कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। Kairana News
ड्रोन उड़ाकर आसपास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई। इस दौरान डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम, एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी संतोष सिंह कोतवाली परिसर में डेरा डाले रहे। उच्चाधिकारी मातहतों से पल-पल की जानकारी हासिल करते रहे। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ श्यामसिंह भी कस्बे की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रहे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कस्बे व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है।
यह भी पढ़ें:– JS University Update: जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामले पर पुलिस की ओर से आया बड़ा अपडेट