अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर में त्यौहारी सीजन को लेकर एसएसपी फाजिल्का (Fazilka) के दिशा-निर्देशों पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जिसके तहत शहर में चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी ताकि त्यौहार के समय असामाजिक तत्व सिर न उठा सकें। थाना सिटी वन प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि त्यौहार पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम रखने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों द्वारा थाना नंबर वन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गई है। जिसे शहर के कोने-कोने में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीवाली के त्यौहार पर अगर किसी असमाजिक तत्व ने अशांति फैलाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Abohar News
वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके आसपास उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत ही नजदीकी पुलिस थाने को दें। पटाखा बेचने वाले दुकानदारों के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शहर में पटाखा बेचने के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर पटाखों की दुकानें नहीं लगनी चाहिए अन्यथा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार भले ही पटाखा मार्केट में दमकल गाड़ी तैनात रहेगी। लेकिन उसके बाद सभी पटाखा विक्रेता भी अपने स्तर पर अग्निशमन यंत्रों का प्रबंध रखें। ताकि किसी भी आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके।
वहीं एसएचओ ने सड़कों के किनारे दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को भी आगाह किया कि दुकानें लगाते समय यातायात व्यवस्था का पूरा ध्यान रखें। किसी भी सड़क पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। वहीं त्यौहार के अवसर पर एम्बुलेंस, दमकल गाड़ी और पुलिस वाहन को गुजरने के लिए यथा शीघ्र ही रास्ता दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की घटना को समय रहते बचाया जा सके। सभी पुलिस कर्मचारियों को नाकाबंदी की हिदायतें जारी करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहार को मुख्य रखते हुए किसी भी व्यक्ति को नाजायज तौर पर तंग परेशान न किया जाए। लेकिन इसी बीच असमाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखनी बेहद ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों की पूरी तालाशी ली जाए, वहीं शहर की जनता से भी यथा संभव सहयोग बनाए रखने की अपील की। Abohar News
यह भी पढ़ें:– एक कनाल जमीन के झगड़े ने छीनी तीन जिदंगियां