नाके पर रुकने का किया था इशारा, फिर भगाई बाइक | Faridkot News
- डराने की मंशा से सिर्फ फायर किया था: एसपी
फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। Faridkot News: फरीदकोट पुलिस ने बाइक सवार दो स्कूली छात्रों पर फायरिंग कर दी। घटना में दोनों छात्र घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। फरीदकोट के गांव पंजगरार्इं कलां पर पुलिस नाके पर मोटरसाइकिल न रोकने पर चौकी इंचार्ज ने गोली चला दी। गोली एक युवक की बाजू को छूकर निकली और दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। घायलों में एक नाबालिग भी है। दोनों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि चौकी इंचार्ज ने उन्हें डराने के लिए हवाई फायर किया था, लेकिन बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। जिस वजह से दोनों घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Faridkot News
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ाई है और जगह जगह नाकेबंदी करके चेकिंग की जा रही है। वीरवार सुबह 11 बजे थाना सदर कोटकपूरा के अधीन पुलिस चौकी पंजगराईं कलां के इंचार्ज एएसआई गुरबख्श सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने पंजगराईं कलां में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान कोटकपूरा की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए। पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक चला रहे युवक ने नाके से मोटरसाइकिल भगा ली। चौकी इंचार्ज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायर कर दिया, जोकि एक युवक की बाजू पर लगा। इसके बाद दोनों युवक लड़खड़ा कर बाइक समेत गिर कर घायल हो गए। Faridkot News
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि युवकों ने नाके से भागने की कोशिश की थी। चौकी इंचार्ज ने उन्हें डराने की मंशा से सिर्फ हवाई फायर किया था जोकि इनके सड़क पर गिरने से लगा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:– निबंध में शुभम व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तमन्ना ने मारी बाजी