हमसे जुड़े

Follow us

10 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा सैलजा और अन्य...

    सैलजा और अन्यों पर हमले को लेकर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

    Kairana News
    दहेज हत्या में पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड में परिजनों से मिलने के उपरांत वापस लौटते समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और अन्य नेताओं पर हुये कथित हमले को लेकर जिले के तिलपत गांव निवासी अशोक रावल ने शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत वार्ड संख्या-तीन के पार्षद जयवीर खटाना और अन्यों के खिलाफ मुजेसर थाने में दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    शिकायत में रावल ने कहा कि सुश्री सैलजा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को निकिता तोमर के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची थी। वहां पर खटाना और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता भी मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान भाजपा नेताओं ने सुश्री सैलजा के साथ कथित तौर अभद्र व्यवहार किया वापिस लौटते हुये कांग्रेस नेताओं का रास्ता रोक लिया तथा जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के अलावा जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार कांग्रेस नेता बमुश्किल किसी तरह वहां से निकल सके। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।