पुलिस ने किया सरपंच सहित 17 पर रोड जाम करने का केस दर्ज
ओढां। (सच कहूँ/राजू) रोड़ी में पिछले एक सप्ताह में हुई 2 लूटपाट की घटनाओं के चलते आक्रोशित लोगों ने पुलिस नाके पर एकत्र होकर रोड जाम कर दिया। इस रोड जाम में लोगों के साथ नौजवान भारत सभा के सदस्य व नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचायत भी मौजूद रही। तो वहीं मंडी व बाजार से सभी दुकानदार भी दुकानें बंद कर रोड जाम में शामिल हो गए। इस दौरान वाहन चालकों को करीब अढ़ाई घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। वाहन चालकों को इधर-उधर के गांवों से होकर निकलना पड़ा। वहीं देर सायं रोड़ी पुलिस ने इस मामले मेंं नवनिर्वाचित सरपंच दर्शन सिंह सहित 17 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें:– टमाटर का बम्फर पैदावार लेकिन खरीददार नहीं
न कोई आदमी सुरक्षित है और न कोई दुकानदार…
रोड जाम कर धरने पर बैठे सरपंच दर्शन सिंह, मोदन सिंह, सुरजीत सिंह, ओमप्रकाश, मंगा सिंह, जीवन सिंह, नौरंग व विजय सिंह आदि ने कहा कि रोड़ी में चोरी व लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है। बीती 4 दिसंबर को एक दुकानदार से अज्ञात युवकों ने नकदी छीन ली थी। वहीं बीती शुक्रवार रात्रि भी 3 युवक साइकिल मिस्त्री दीपक कुमार की दुकान से सरेआम गल्ला उठाकर भाग गए। ये सब नशे की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर गली-मोहल्ले में चिट्टा बिक रहा है, लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। न ही तो कोई आम आदमी सुरक्षित है और न ही कोई दुकानदार। उन्होंने कहा कि रोड़ी में नशा कहां-कहां बिक रहा है और कौन बेच रहा है इस बारे पुलिस को अवगत करवाया हुआ है। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई न होने के चलते ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं।
नशा तभी बंद हो सकता है जब तस्करों पर शिकंजा हो: सरपंच
ग्राम सरपंच दर्शन सिंह ने कहा कि उन्होंने नशा बंद करने का मुद्दा उठाया था। ये नशा तभी बंद हो सकता है जब पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसे। लोगों ने कहा कि अगर गांव में कोई भी नशेड़ी, गुंडागर्दी या चोरी करता पाया जाता है तो उसकी कोई भी पंच, नंबरदार या फिर कोई मौजिज व्यक्ति जमानत नहीं करवाएगा। मौके पर पहुंचे रोड़ी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस नशेड़ियों घरों में रेड करती है। लेकिन उनके पास कुछ मिले तो ही कार्रवाई करेंगे। जो 2 दुकानदारों से लूटपाट की घटनाएं हुई हैं उनमेंं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर रखी है। वहीं उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी के आश्वासन पर करीब अढ़ाई घंटे बाद लोगों ने रोड खोल दिया।
सरपंच सहित 17 पर केस
लोगों ने पुलिस नाके पर रोड जाम किया। हमने इसके लिए लोगों को समझाया भी था। रोड जाम के चलते वाहन चालकों व अन्य लोगों को भारी परेशानी हुई। इस मामले मेंं सरपंच दर्शन सिंह (मुंशी), सुरजीत सिंह, मोदन सिंह, ओमप्रकाश, मंगा सिंह, जीवन सिंह, नौरंग, विजय सिंह, रिंकू, तीर्थ सिंह, अशोक, चुन्नी लाल, सोनी, चंद्रभान, कृष्ण, गोशा सिंह व पवन सहित 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
-सुरजीत सिंह, जांच अधिकारी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।