बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) खुर्जा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना खुर्जा देहात और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हुए हैं। सीओ विकास प्रताप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 17/3/202025 की रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम को ग्राम हसनगढ़ की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर वे भागने लगे पीछा करने पर कच्चे रास्ते पर उनकी बाइक फिसल गई। घिरने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गए घायल बदमाशों की पहचान आकाश बाल्मिकी और विकास बाल्मिकी के रूप में हुई है। दोनों ग्राम बिचौला, थाना खुर्जा देहात के रहने वाले हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बदमाशों से दो तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूट के 6500 रुपये और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। ये दोनों 2 नवंबर 2024 को हुई 20,000 रुपये की लूट में शामिल थे। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।