नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 2574 लोगों को हिरासत में लेकर 251 वाहनों को ज़ब्त किया और 77 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसके साथ ही जरूरी सामानों के आवागमन के लिए 837 पास जारी किए गए हैं। बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों सख्ती करते हुए 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 65 के तहत 2574 लोगों को हिरासत में लिए गया गया है जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया और दिल्ली पुलिस एक्ट की ही धारा 66 के तहत 251 वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूर्ण सख्ती के बावजूद कुछ लोग बिना वजह घरों से निकल रहे हैं इसलिए सख्ती करते हुए 77 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।