गैस फैक्ट्रियों के खिलाफ संघर्ष, मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई कल
- तालमेल कमेटी के कई सदस्य घरों में नजरबंद रहे | Ludhiana News
- महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर की नारेबाजी
लुधियाना/जगराओं (सच कहूँ/जसवीर गहल/जसवंत राय)। Jagraon News: गैस फैक्ट्रियों के खिलाफ स्थानीय निवासियों द्वारा चलाए जा रहे संघर्ष के चलते जिले के गांव भून्दड़ी और अखाड़ा में भारी पुलिस तैनाती की गई। वीरवार को सुबह होते ही इन दोनों गांवों में भारी पुलिस बल भेजा गया, जिससे दोनों गांव पुलिस छावनी में बदल गए। पुलिस ने दिन चढ़ने से पहले ही गांव भून्दड़ी में फैक्ट्री के पास लगाए गए पक्के मोर्चे उखाड़ दिए और कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। Ludhiana News
गौरतलब है कि गांव भून्दड़ी और अखाड़ा में लोग गैस फैक्ट्रियों के विरोध में तालमेल कमेटी के तहत धरने पर बैठे हुए हैं। इन विरोध प्रदर्शनों को समाप्त करने के लिए पुलिस ने दोनों गांवों में सुबह से ही तैनाती शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई से गांव भून्दड़ी में धरनास्थलों को उखाड़ने और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू हो गया।वहीं, गांव अखाड़ा में पूरा दिन माहौल तनावपूर्ण रहा। इस दौरान, स्थानीय निवासियों और महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। Ludhiana News
प्रदर्शनकारी नेताओं ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के जिला प्रधान जगतार सिंह देहड़का, जिला सचिव इन्द्रजीत सिंह धालीवाल और इनकलाबी केन्द्र पंजाब के नेता कंवलजीत खन्ना के घर पुलिस ने छापे मारे और उन्हें नजरबंद कर लिया। नेताओं का कहना है कि गैस फैक्ट्रियों के खिलाफ शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है और पुलिस अपनी कार्रवाई को हाईकोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए प्रयासरत है। समाचार लिखे जाने तक दोनों गांवों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था, जहां पुलिस बल के साथ-साथ फायर बिग्रेड और एम्बूलैंस भी तैनात थी।
यह भी पढ़ें:– America Deport Indian News: अमेरिका से डिपोर्ट हुआ कालरों गांव का आकाश लौटा घर, घरौंडा के अरूण पाल की नहीं जानकारी