सीएम मनोहर लाल से अभद्रता और हमले के प्रयास का मामला:
-
तीनों राज्यों के अधिकारियों ने विधानसभा स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट
-
पंजाब के 9 अकाली विधायकों के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पंजाब के अकाली विधायकों द्वारा की गई अभद्रता तथा हमले के प्रयास की जांच रिपोर्ट स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के पास पहुंच गई है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने यह जांच रिपोर्ट तैयार की। 11 पेज की इस जांच रिपोर्ट में तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारी मुद्दे से भटकते नजर आए और गोलमोल रिपोर्ट सौंपते हुए पुलिस व सीआइडी को क्लीन चिट दे दी है।
भविष्य में ऐसी घटना न हो पाए, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा स्पीकर को कई अहम सुझाव दिए हैं।विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव की ओर से सौंपी गई इस जांच रिपोर्ट से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह जांच रिपोर्ट आधी-अधूरी है और इसमें सुरक्षा में चूक के लिए किसी की जवाबदेही तय नहीं की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।