पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Dhamtan Sahib (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। पुलिस चौकी धमतान साहिब की पुलिस (Crime) ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी प्रभारी धमतान साहिब ASI रविंद्र की टीम ने कारवाई करते हुए धमतान साहिब गांव से 2 महिलायों सहित 3 नशा तस्करों को 10 किलो 63 ग्राम गांजा सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान शकुंतला पत्नी रोहताश वासी वोहतवाला, पिंकी पत्नी मुकेश वासी लोहारी राघो हाल शर्मा कॉलोनी जींद व बलविंदर उर्फ सूली पुत्र बलवीर सिंह वासी धमतान साहिब के रूप में हुई है। धमतान साहिब चौकी की एक टीम चौकी प्रभारी ASI रविंद्र कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध बस स्टैंड धमतान साहिब के नजदीक मौजूद थे कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि शंकुतला वासी बोहतवाला, पिंकी वासी शर्मा कॉलोनी जींद व बलविंद्र वासी धमतान साहिब जो गांजा बेचने का काम करते है गांजा लेकर धमतान साहिब से नरवाना की तरफ मोटरसाइकिल पर जाने वाले हैं।
टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और स्टेशन मोड नजदीक अनाज मंडी धमतान साहिब पर नाकाबंदी शुरू की तो थोड़ी देर बाद एक बाइक पर 2 महिलाएं व एक व्यक्ति आता दिखाई दिया । टीम ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश को तो उन्होंने अपनी बाइक बापिस धमतान साहिब की तरफ मोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन चौकी की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को थोड़ी दूरी पर महिलाओं व 2 बैगो सहित काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री प्रदीप कुमार SDO वाटर सर्विसेज नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपीयों के पास लिए दोनों बैगों की तलाशी ली तो आरोपीयों के कब्जा से 10 किलो 63 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नंबर 83 दिनांक 30/4/2022 धारा 20B/61/85 NDPS एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।