पुलिस कांस्टेबल दस लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Arrested

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में एक पुलिस कांस्टेबल को दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।  एसीबी के महानिदेशक बी एल सोनी के अनुसार ब्यूरो की जोधपुर टीम ने सोमवार देर रात श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना में तैनात कांस्टेबल नरेश चंद मीणा को जयपुर में टोंक रोड़ स्थित एक होटल से यह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सोनी ने बताया कि यह रिश्वत एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में आरोपी को राहत देने के लिए मांगी गई थी। परिवादी से सोलह लाख रुपए पहले ही लिये जा चुके थे। कांस्टेबल करौली जिले के नादौती तहसील में गांव मिलक सराय का रहने वाला है। जवाहर नगर थानाधिकारी राजेश कुमार सियाग की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।